दोस्तों अगले पाठ में आपने C++ Programming Language में Variable के बारे में पढ़ा | आपने पढ़ा कि Variable क्या होता है ?
आज के पाठ में हम यह पढ़ने वाले हैं कि Data Type क्या होता है?
मतलब की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में अलग-अलग प्रकार के Data को Variable में जमा करने के लिए अलग-अलग Keyword बनाए गए हैं जिनका उपयोग हमें उस डाटा को Variable के अंदर जमा करने के लिए करना होता है जैसा कि आपने अगले पाठ में देखा था कि हम किसी संख्या को Variable में जमा करने के लिए int keyword का उपयोग कर रहे थे | इसी प्रकार से हम किसी शब्द या वाक्य को Variable में जमा करने के लिए char keyword का उपयोग कर रहे थे | इस int और char keyword को Data Type कहते हैं |
C++ Programming Language में बहुत सारे Data Type उपलब्ध हैं जिनका उपयोग हमें किसी Data को variable में जमा करने के लिए करना होता है |
नीचे आप C++ Programming Language में पहले से बने हुए सभी Data Type को देख सकते हैं |
Type | Keyword |
Boolean | bool |
Character | char |
Integer | int |
Floating point | float |
Double floating point | double |
Valueless | void |
Wide character | wchar_t |
दोस्तों ऊपर जितने भी Data Type के उदाहरण दिए गए हैं उन सभी Data Type के Memory Range भी पहले से ही निश्चित है आप नीचे कुछ प्रमुख डाटा टाइप के Memory Range देख सकते हैं
char : 1 byte
int : 4 byte
float : 4 byte
double : 8 byte
wchar_t : 4 byte
दोस्तों एक बात याद रखें कि आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे Computer के आधार पर Memory Range बदल भी सकता है क्योंकि Memory Range आपके Computer और उपयोग किए जा रहे Compiler के ऊपर निर्भर होता है आप नीचे C++ प्रोग्राम का उदाहरण देख सकते हैं जिसे आप अपने कंप्यूटर पर चला कर अपने कंप्यूटर का Memory Range देख सकते हैं |
#include <iostream> using namespace std; int main() { cout << "Size of char : " << sizeof(char); cout << "Size of int : " << sizeof(int); cout << "Size of short int : " << sizeof(short int); cout << "Size of long int : " << sizeof(long int); cout << "Size of float : " << sizeof(float); cout << "Size of double : " << sizeof(double); cout << "Size of wchar_t : " << sizeof(wchar_t); return 0; }
दोस्तों आज के पाठ में आपने पढ़ा कि Data Type क्या होता है | ऐसा हो सकता है Data Type और उसके Memory Range को समझने में आपको कुछ समस्या आ रही हो तो आपको इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अगले पाठ में हम C++ Program का उदाहरण देखेंगे जिसमें हम अलग-अलग प्रकार के Data Type को Variable के अंदर जमा करेंगे और उसका Output देखेंगे | आप अगले पाठ को पढ़ने के बाद Data Type को अच्छी तरह से समझ पाएंगे |